बीते 10 दिनों से चल रहा गणपति महोत्सव अंतिम चरण में पहुंच गया है ।

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ 

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।पूजा पंडालों पर विविध आयोजन आयोजकों द्वारा कराए जा रहे हैं । शहर में लगभग 5 दर्जन के करीब गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना हुई थी । इसके साथ ही सैकड़ों घरों में गणेश जी विराजित है । प्रतिदिन भगवान गणेश की प्रतिमाओं का आज गंगा गोमती में विसर्जन जारी है । गुरुवार को दरियापुर के दुर्गा नगर में पूजा पंडालों में दुखदुरिया के कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में इलाके की सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग करते हुए अवसान माई की पूजा की और परिवार की कुशलता की कामना की ।

 यहां विनोद सोनी राजकुमार सोनी धनु सोनी राम जी सोनी रंजीत सोनी सभासद राजदेव शुक्ल आदि ने कार्यक्रम संपन्न कराया । दुर्गा नगर में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष मुन्ना सोनी व शशि सोनी ने पूर्णाहुति हवन परिवार के साथ संपन्न कराया । यहां आयोजक देर शाम तक भंडारे का इंतजाम करते रहे । शाम को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद चखा । वही संदीप सोनी के घर में विराजे गणेश जी की विदाई यात्रा धूमधाम से निकली । ढोल नगाड़े बजाते हुए गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु सीता कुंड धाम पहुंचे जहां आदि गंगा गोमती में गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया ।