रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर/अमेठी।अमेठी के दुर्गापुर बाजार सुलतानपुर रोड में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन की मीटिंग की गई । जहां पत्रकार संगठन केे कार्यलय की स्थापना की गई। उद्धघाटन में शामिल हुए सभी बैनर के विद्वान पत्रकार । इस मौके पर मुख्य रूप से द जर्नलिष्ट एसोशिएशन पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर जावेद अहमद , जिन्होंने पत्रकार साथियों से बात की ओर सभी को बधाई दी और कहा की सभी पत्रकार साथियों को एक हो कर संगठित हो कर कार्य करने की आवश्यकता है जिले में आए दिन पत्रकारों पर अत्याचार का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । सभी लोग संगठित होकर कार्य करें। द जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिला प्रभारी अमेठी बृजलाल के नेतृत्व में की गई मीटिंग उन्होंने भी पत्रकार साथियों की एकजुट होकर पत्रकार संगठन के बैनर तले कार्य करने की की अपील। पत्रकारों को दी गई सदस्यता इस मौके पर प्रदेश प्रचार मंत्री जगदम्बा प्रसाद यादव ,जिला प्रभारी अमेठी बृज लाल, बृजेश बौद्ध ,कृष्ण कुमार यादव पत्रकार , एवम कई बैनरों के पत्रकार रहे मौजूद ।