रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।गोमती मित्र मंडल ने साप्ताहिक श्रमदान के दिन नगर वासियों से एक विशेष निवेदन किया कि अब आप सब आपसी वार्तालाप में या लिखा पढ़ी में सीता कुंड घाट की जगह सीता कुंड धाम कहने और लिखने की आदत डालें,यह निवेदन प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी की ओर से किया गया,स्वच्छता जागरूकता श्रमदान के तहत पूरे सीताकुंड धाम को गोमती मित्रों ने प्रातः ०६:०० बजे से ही लग कर साफ सुथरा करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को इधर-उधर कूड़ा करकट ना फेंकने के लिए समझाया,आरती संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह व वरिष्ठ पदाधिकारी मुन्ना पाठक ने नगर वासियों से हर रविवार शाम होने वाली आरती में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील करते हुए स्वच्छता संकल्प को दोहराने की बात कही,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,ओमप्रकाश कसौधन,संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,अजीत शर्मा,बाल गोविंद मौर्य,शिव प्रताप मौर्य,आलोक तिवारी,सोनू सिंह, हरजीत सिंह,रुद्रा विश्व दीप रघुवंशी,सचिन,तेजस्व पांडेय,अर्पित,आकाश,अभय,आयुष,ध्रुव,पीयूष आदि।।