रिपोर्ट_अफतार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।विकासखंड कुड़वार ग्राम सभा मनियारपुर की रहने वाली सारा बानो पुत्री डॉक्टर आगा मंसूर ने 2022 की NEET परीक्षा में 8504 रैंक पाकर जिला सुल्तानपुर का किया नाम रौशन। सारा बानो ने इंटर की परीक्षा सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज ठाकुरगंज लखनऊ से पास करने के बाद ग्रेविटी कोचिंग सेंटर लखनऊ से तैयारी कर नेट में कामयाबी हासिल की। डॉक्टर आगा मंसूर लखनऊ शिया डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके भाई अली मनसूर ने भी 2019 में NEET की परीक्षा पास की थी। बेटी के कामयाबी पर पूरा इलाका और परिवार अपने को फख्र महसूस कर रहा है और बेटी को मुबारक बाद का गुलदस्ता पेश कर रहा है।