रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा महोदय द्वारा शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी तथा पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण आज दिनांक 09.09.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने हेतु बताया गया व पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति सजग व ईमानदारी से ड्यूटी करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया ।
जिसके बाद परेड महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान परिवहन शाखा, यू0पी0112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, आवासीय परिसर, भोजनालय, बैरिक, स्टोर, क्वार्टर गार्द, व अर्दली रूम आदि का निरीक्षण कर आर.आई. पुलिस लाइन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राजाराम चौधरी व आर.आई. पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।