जिलाधिकारी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको को स्मृति चिह्न, शाल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट_अफतार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

 सुलतानपुर। 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार-2021 में चयनित प्रा.वि. भरसारे, भदैंया की शिक्षिका वंदना यादव को स्मृति चिह्न, शाल व प्रमाण पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक पुरस्कार एक सम्मान मात्र ही नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यालय से आत्मीय जुड़ाव रखते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समुदाय विद्यालय के विकास में भागीदार हो, इसके लिए समुदाय के साथ नियमित बैठक व सम्पर्क जरुरी है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रत्येक ब्लाक के एक-एक शिक्षकों को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।