मदर टेरेसा स्कूल में मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ

प्रिंस सिंह मथारू (मण्डल ब्यूरो चीफ)

इंडेविन टाइम्स 

लखनऊ। 

फोटो- आर०एस सिंह
सेंट मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल लखनऊ में बड़ी धूमधाम के साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व देशभक्ति  के गीतों को गाकर मनमोहित कर लिया ।

स्कूल के प्रिंसिपल आर०एस सिंह जी पूर्व इंजीनियर रहे हैं व सेवानिवृत्त होने के बाद गरीब व निम्नमध्यवर्गीय परिवार को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित करने का कार्य कर रहें है । फीस के तौर पर दिहाड़ी मजदूरों व अन्य निम्नमध्यवर्गीय लोगों से उनके मासिक मेहनताना की महज एक दिन की कमाई पूरे महीने में सिर्फ़ एक बार विद्यालय के रखरखाव व अन्य शिक्षकों को वेतन देने आदि के तौर पर लेते हैं। आर एस०सिंह जी ने स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को देश की आज़ादी में योगदान देने वाले शूरवीरों के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाया ।

आर०एस सिंह के अलावा उपप्रधानाचार्या सुशीला सिंह ने भी देश के प्रति अपने विचार समर्पित किये साथ ही अध्यापक श्री आशुतोष तिवारी व अध्यापिकाओं में अनामिका शुक्ला ,गुड़िया ,शुभी गुप्ता ,दीपा, नीलू प्रजापति आदि ने देश के प्रति अपने अपने विचारों को साझा किया ।

देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों को देश के सम्मान में समर्पित प्रस्तुतियों को देने वाले बच्चों में करन तिवारी, अंशुल दीक्षित, रामतेज यादव, आदित्य मिश्रा, रवि यादव , सचिन यादव , सौरभ यादव, विपिन लोधी , प्रियांशी राजपूत , मुस्कान राजपूत , नैनशी वर्मा , निशा लोधी , अदिति तिवारी , निधी सिंह , आरती यादव , पारुल पाल ,मानसी प्रजापति, रानो सिंह, प्रिया लोधी, बुशरा, निधी पाल, मधु पाल, शबनम, सौम्या यादव, सोनी यादव, प्रतीक्षा सिंह, रूबी यादव, शालू यादव , सौम्या यादव (5th), प्रकृति मिश्रा, प्रज्ञा यादव और दीपांशी आदि प्रमुख रूप से रहे ।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में इंडेविन टाइम्स के संरक्षक डॉ ऋतेश मिश्र व कंचन मिश्रा की उपस्थित रही ।