रिपोर्ट_सतीश कुमार शुक्ला बल्दीराय ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज
सुल्तानपुर।बल्दीराय थाना क्षेत्र के स्मैक तस्कर विश्वनाथ सिंह उर्फ बाबा पर कंसा प्रशासन ने शिकंजा आज डीएम एसडीएम के निर्देशानुसार बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में स्मैक तस्कर से अर्जित की हुई करीब ढाई करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क इसी के साथ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे कर रहने वालो पर भी चला बाबा योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर। डीएम के निर्देश पर एसडीएम बल्दीराय वंदना पांडेय और सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी की अगुवाई में पहुंची।
बल्दीराय,हलियापुर,धनपतगंज थानों की फोर्स ने की कार्यवाही। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बिही निदुरा गांव का मामला। उपस्थित रहे हलियापुर थानाध्यक्ष आरबी सुमन और धनपतगंज थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय।