हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर KNIPSS में NSS इकाइयों के कार्यक्रमधिकारियो की बैठक सम्पन्न।

रिपोर्ट_अफतार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुल्तानपुर में आज दिनांक 01.08.2022 को संस्थान के एन एस एस इकाईयों के कार्यक्रमाधिकारिओं की आवश्यक बैठक सम्पन्न की गयी । इस बैठक का मूल उदेश्य आजादी के अमृत महोत्सव व " हर घर तिरंगा " कार्यक्रम को शासन की मंशा के अनुरूप संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक/सेविकाओं के माध्यम से सुनिश्चित समयावधि में सम्पन्न कराना है। 

बैठक में कार्यक्रमाधिकारी डॉ॰ अवधेश प्रताप सिंह नें शासन से प्राप्त विविध प्रोग्रामों की रूपरेखा को बैठक में उपस्थित डॉ॰ आर पी मिश्र, डॉ॰ डी के सिंह एवं डॉ॰ एस एन त्रिपाठी के समक्ष रखा ।

समीक्षा बैठक में विविध कार्यक्रम बिन्दुओं यथा- प्रत्येक स्वयं सेवकों को अपने घर पर तिरंगा फहराने, अपने आस पास के आवास के साथ दस परिवारों को तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करने, स्वतंत्रता सेनानियों/महापुरुषों आदि पर लेख लिखने, आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर/पेन्टिंग/स्लोगन प्रतियोगिता व हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु जनजागरूकता रैली निकालने व कुछ आनलाइन प्रोग्राम को सम्पन्न करने जैसे शासन द्वारा निर्देशित पक्षों को सम्पन्न करने हेतु तिथि व स्थान सम्बंधित निर्णय लिया गया । बैठक संबंधित समस्त आख्या संस्थान के प्राचार्य डॉ॰ आलोक कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।