बल्दीराय में अंतर्जनपदीय शिक्षकों के द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के तहत मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र में अंतर्जनपदीय शिक्षकों के द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के तहत मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमें जनपद जौनपुर की टीम रही विजेता , सुलतानपुर रही उपविजेता रोचकता पूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुआ। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर क्रिकेट मैदान में 15 अगस्त से आजादी अमृत महोत्सव के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें अयोध्या ,प्रतापगढ़, जौनपुर ,अमेठी ,अंबेडकर नगर, वाराणसी ,प्रयागराज, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर आदि कई जनपदों के शिक्षकों के द्वारा क्रिकेट रोमांचिक ढंग से खेला गया जिसका फाइनल रैना जगदीशपुर खेल मैदान में सुलतानपुर और जौनपुर के बीच में खेला गया सुलतानपुर टीम की अगुवाई विपिन कुमार सिंह और जौनपुर की टीम की अगुवाई व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय ने किया । 

खिलाड़ियों ने बताया कि मैच के दौरान बारिश आ जाने पर फील्ड गीली होने के बाद भी सुलतानपुर की टीम ने 12 ओवर में 107 रन बनाकर लक्ष्य दिया जौनपुर की मैच टीम के द्वारा रोमांचिक फंसा मैच 10 ओवर बीतने के बाद 2 ओवर में 24 रन की जरूरत पर आ चुकी अंतिम ओवर में 8 रन की जरूरत थी एक बाल बचा था कि 4 रन लगाकर क्रिकेट जौनपुर की टीम ने अपने पाले में कर लिया। मैन ऑफ द मैच व मैच ऑफ द सीरीज विक्रम सिंह ने प्राप्त किया। जौनपुर शिक्षक खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज जीत राव को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के तहसील सचिव बाल गोविन्द मौर्य ने चैंपियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वही पूरी टीम में उत्साह देखने को मिला उपविजेता को सिल्वर मेडल व ट्राफी से सम्मानित किया गया। 

खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव ने कहा कि बल्दीराय के शिक्षकों के द्वारा आजादी अमृत महोत्सव को क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के माध्यम से मनाया गया जो ही बहुत ही मनमोहक रहा , व्यवस्थापक ए.आर.पी.रामधार यादव ने बताया कि दोनों टीम ने खेल भावनाओं को सामाजिक, सद्भाव, मैत्री का परिचय देते हुए क्रिकेट खेला जो दर्शकों के लिए रोचक बना रहा। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव ने बताया कि बल्दीराय क्षेत्र में शिक्षक व छात्र इनके अंदर शैक्षिक गुणवत्ता के साथ एक अच्छे खिलाड़ी का गुण विद्यमान है जो समय समय पर दिखाई देता है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह ,निर्भय सिंह ,राम शंकर मिश्र , राकेश यादव, राजू तिवारी, शोभना सिंह, रमेश ,दूधनाथ यादव, अवधेश सिंह, प्रेमनाथ, उदय प्रताप आदि उपस्थित रहे।