रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- स्कूलों में प्रभातफेरी पौधरोपण,सांस्कृतिक विविध कार्यक्रम हुए
- देश की खुशहाली और तरक्की चाहते है तो आज़ादी के दीवानों की जीवनी का अध्य्यन कर अनुसरण करें- निज़ाम खान
सुल्तानपुर ।15 अगस्त 2022 देश की आज़ादी के 75 वे वर्षगाँठ को अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण ढंग मनाया गया।जिले के नागरिको में गजब का उत्साह देखने को मिला सभी जिलेवासी आज़ादी के जश्न में सराबोर नजर आ रहे है।जनपद के समस्त परिषदीय स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन हुए। ग्रामीणाचल विदयालय भी किसी से पीछे नही रहे। इसी क्रम में कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धारुपुर में प्रतिवर्ष की भांति 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत कर ध्वज को सलामी दी गयी।
नारे लगाए और प्रभातफेरी निकाली गयी तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित गीत और नाट्य मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जो छात्र स्कूल में नियमति उपस्थिति रहते है उन्हें और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर मिष्ठान वितरित किया। 15 अगस्त आज़ादी के जश्न के मौके पर छात्रों,अभिभावकों एव शिक्षको को सम्बोधित करते उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कुड़वार अध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाध्यापक निज़ाम खान ने देश के स्वतंत्रता संग्राम पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और कहा कि देश की आज़ादी के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीर सपूतों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है कि आज हम देशवासी खुली हवा में सांस ले रहे ।
आज़ादी के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी है।क्रूर लुटेरे अंग्रेजों की गुलामी के जंजीरों में जकड़े देश को स्वतंत्र कराने वाले महान क्रांतिकारियों एव महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी उन्ही के बलिदान का परिणाम है कि पूरे देश मे आज़ादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सच्ची आज़ादी की अभिलाषा तो तब पूरी होगी जब हम सब देशवासी सच्चे मन मष्तिष्क से अमर बलदानियो से प्रेरणा ले। जिन्होंने धर्म -जाति वर्ग सम्प्रदाय के बंधन से मुक्त होकर देश को अपने लहू से सींचा है । ईर्ष्या द्वेष एव भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि समझा था कितनी दुस्वरिया और यातनाएं आज़ादी के दीवानों ने सहन किया उसे अपने दिल पर हाथ रख कर आत्म मंथन करे तब रोंगटे खड़े हो जायेगे। हमारे आपके सम्मान और सुरक्षा के लिए अपने जीवन की बाजी लगा दी हसीं खुशी फाँसी के फंदे को चूम लिया ।
यदि देश की खुशहाली और तरक्की की आशा करते है तो देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्र न्योक्षावर करने वाले अमर शहीदों और महापुरषो के जीवनी का अध्ययन कर अनुसरण करना चाहिए तथा उनके पथ पर चलकर ही समाज मे फैली कुरीतियां एव अशांति में बदलाव सम्भव होगी ।महान अमर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी ।इस मौके पर ग्राम प्रधान सुदर्शन,बी ड़ी सी डॉ शमदर्शी विश्वकर्मा, मुहम्मद वासीम,प्रदीप तिवारी,श्रवण शुक्ल भीम सिंह,सरिता सिंह ,मुहम्मद आरिफ,रंजीता यादव, रेखा तिवारी,सुनीता विश्वकर्मा, सुनीता तिवारी,राम करन यादव, बब्बू,आदि लोग मौजूद रहे।