आजादी के अमृत महोत्सव में बांटने वाले तिरंगे झंडे की छपाई में हुई गड़बड़

रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।(बल्दीराय)केंद्र सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में बांटने वाले तिरंगे झंडे की छपाई अधिकतर अधूरी रह गई है जबकि संवैधानिक व्यवस्था में झंडे को खादी के कपड़ों पर छपना चाहिए लेकिन केंद्र की सरकार ने शायद राष्ट्रीय झंडे को पॉलिस्टर कपड़े पर छापने के लिए संविधान में संशोधन कर लिया है और छपाई इतनी गड़बड़ है कि अशोक का चक्र /धम्म चक्र पवत्नाय ही दो भागों में बांटा दिखता है ,झंडे की साइज भी आड़ी तिरछी है जो भोले भाले ग्रामीणों में खंड विकास अधिकारी धनपतगंज द्वारा अपने कर्मचारियों से बटवाया जा रहा है, इस तरीके के झंडे का बटना एवं जनमानस में बटवाया जाना घोर राष्ट्रीय अपराध है जिसे संज्ञेय अपराध भी माना जाना चाहिए इस बात को जिला अधिकारी सुल्तानपुर तत्काल संज्ञान में लेकर दुरुस्त और साफ सुथरा झंडा वितरित करा कर केंद्र सरकार के उद्देश्य की पूर्ति कराएं ।।