रिपोर्ट_निसार अहमद जिला सवांदता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद दिनेश चौरसिया ने 25 अगस्त को जिलाधिकारी रवीश कुमार को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा व गणेश महोत्सव का पर्व प्रारंभ होने जा रहा है।पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश चौरसिया ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि 31 अगस्त से गणेश महोत्सव तथा 18 सितंबर से दुर्गा पूजा का महापर्व शुरू हो जायेगा।पू्र्व सभासद ने डीएम रवीश कुमार को लिखे पत्र में अनुरोध किया है ।
कि आगामी पर्व के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के विसर्जन मार्ग एवं मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना स्थलों को गड्ढा मुक्त करने एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जर्जर तारों व खंभो को बदलने व ठीक कराने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करे ,ताकि दुर्गापूजा शुरू होने के पहले नगर के सड़कों, विसर्जन मार्ग एवं मूर्ति स्थापना स्थल को गड्ढा मुक्त करने के साथ - साथ निर्बाध विद्युत सहित अन्य व्यवस्था चाक चौबन्द हो जाएं।