रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जनपद सुलतानपुर मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा गुमशुदा/चोरी कुल- 51 मोबाइल (कीमत लगभग 07 लाख रूपये) रिकवर कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम के नेतृत्व में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास करके 51 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए उक्त मोबाइल विभिन्न तिथियों में उनके मालिकों द्वारा खो दिए गए थे । सर्विलांस सेल टीम द्वारा जनहित में प्रयास करके खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की गई जिनकी कुल कीमत लगभग रू0 7,00000/-00 है । जो आज दिनांक 14.08.2022 को सभी मोबाइल उनके मालिकों के सुपुर्द किए गए ।
बरामद करने वाली टीम
I. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सुलतानपुर ।
II. मुख्य आरक्षी अनुराग सिंह सर्विलांस टीम जनपद-सुलतानपुर
III. मुख्य आरक्षी सन्तोष सिंह स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
IV. मुख्य आरक्षी समरजीत सरोज स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
V. आरक्षी तेजभान स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुरध
VI. आरक्षी विकास सिंह स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
VII. का0 शैलेश राजभर स्वाट, जनपद सुलतानपुर
VIII. आरक्षी शैलेन्द्र पाण्डेय सर्विलांस सेल जनपद सुलतानपुर
IX. आरक्षी अभिषेक कुमार सर्विलांस सेल जनपद सुलतानपुर