निकाय चुनाव में ब्राह्मणों की बड़ी भूमिका समाज का प्रत्याशी उतारकर जिताने में समाज सक्षम

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट की एक बैठक शहर के दरियापुर में संपन्न हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंडित राम नायक तिवारी ने किया । बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई । जिला अध्यक्ष पंडित राम नायक तिवारी ने कहा बीते 70 वर्षों में नगर पालिका के इतिहास ब्राह्मण समाज का कोई अध्यक्ष नहीं हुआ । जबकि नगर पालिका में सबसे ज्यादा आबादी ब्राह्मण समाज की है । जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार दूबे ने कहा नगर क्षेत्र में ब्राह्मण बड़ी तादात में निवास करते है । बीते दो चुनावों में भाजपा की जीत में ब्राह्मण समाज का बड़ा योगदान रहा । वर्तमान पालिका अध्यक्ष के पति ब्राह्मणों के प्रति नफरत का भाव रखते हैं । जिले के मालवीय कहे जाने वाले स्व रामकिशोर त्रिपाठी को शिक्षा माफिया कहकर उन्होंने ब्राह्मणों का अपमान किया था   

नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में ब्राह्मण समाज बड़ी भूमिका तय करता है । उन्होंने कहा आगामी चुनाव में जो भी पार्टी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को टिकट देकर चुनाव लड़ाएगी समाज का एक एक वोट एकजुट करके उसी को दिलाया जाएगा । यदि कोई पार्टी ब्राहमण समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं देती तो अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट द्वारा अपना प्रत्याशी उतारा जाएगा । बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष गुरुदीन शर्मा , गिरधारी पांडे , पंडित राधेश्याम शर्मा , दीपक शुक्ला , ऋषिकेश पांडे , मनीष पांडे आदि मौजूद रहे ।