भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर हुए विविध आयोजन

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • श्रमदान पुष्पांजलि गोष्ठी वृक्षारोपण व फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न

सुलतानपुर।शनिवार को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 78 वी जन्म जयंती जिले भर में कांग्रेसियों ने विविध आयोजनों के साथ मनाई। निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेसियों ने ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रमुख स्थलों की साफ सफाई की, स्वर्गीय राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए व स्वास्थ्य केंद्रों पर फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया । शहर के राजीव गांधी पार्क में सुबह 9:00 बजे के करीब जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसी एकत्र हुए । 

यहां कांग्रेसियों ने पार्क व स्व राजीव जी की प्रतिमा की धुलाई सफाई करते हुए माल्यार्पण किया। जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर प्रात:11:00 बजे से स्वर्गीय राजीव जी को पुष्पांजलि देने का सिलसिला शुरू हुआ जो घंटों चलता रहा, इस दौरान यहां विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा , हरीश त्रिपाठी, पंडित विष्णु प्रकाश तिवारी, फिरोज अहमद,लाल पद्माकर सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला,शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा, कृष्ण कुमार मिश्रा, हौसला प्रसाद भीम, जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज, राम कुमारी, कंचन सिंह, योगेश पाण्डेय, मीनू यादव पवन मिश्र नन्हें ,सिराज सिद्दीकी अकेला,ने अपने विचार रखे । 

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय परिसर में कांग्रेसियों ने आधा दर्जन पौधे भी लगाए गए । दोपहर 1 बजे कॉंग्रेस जनों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय पहुंचकर महिला व पुरुष अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया । यहां प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव फिरोज अहमद, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, तेज बहादुर पाठक, शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान,राम अचल दीक्षित, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष वरुण मिश्रा,प्रवक्ता अमोल बाजपेयी,धर्म राज मिश्र, महेश मिश्रा, अमित कुमार सिंह, विजय पाल , प्रेम प्रकाश अग्रहरि,संतोष तिवारी,सिया राम तिवारी, मोहित तिवारी, विवेक ओझा दयाशंकर दूबे, पवन मिश्र कटावा, रीता देवी, नफीस फारुकी, बलराम त्रिपाठी, विभु पाण्डेय, राजदेव शुक्ल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

ब्लॉकों पर कांग्रेसियों ने संपन्न कराए विविध कार्यक्रम

 क्षेत्रीय कार्यक्रमों में मोतिगरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मिश्रा के संयोजन में आयोजित हुए कार्यक्रम में जयप्रकाश पाठक, सभाजीत यादव, प्रभु नाथ तिवारी, जेठू पांडे समेत दर्जनों लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी धर्म राज पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई कर राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । करौदीकला में प्रसिद्ध बिजेथुआ धाम में छोटे लाल प्रजापति ने दर्जनों कांग्रेसियों के साथ पहुंचकर साफ सफाई की ।

 अखंडनगर में विनोद पांडे के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ । धनपतगंज में शहीद स्मारक पर ब्लॉक अध्यक्ष अजेंद्र पांडे विभु साथियों के साथ पहुंचे और साफ सफाई कर श्रमदान किया। भदैया ब्लॉक अध्यक्ष शक्ति प्रसाद तिवारी ने भदैया ब्लॉक के दो मुहा तिराहे पर स्थित इंदिरा गांधी पार्क की साफ-सफाई की । कुड़वार ब्लाक के सरैया पूरे विशेन गांव में जिला सचिव मनोज तिवारी व ब्लॉक अध्यक्ष नन्द लाल मौर्य के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां दर्जनों लोगों ने राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । 

 शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोबीन अहमद मोहम्मद उस्मान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे । लंभुआ ब्लॉक पर सेवादल के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी व ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान सिंह चुन्ना की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां चंद्रभान सिंह चुन्ना ने दर्जनों साथियों के साथ श्रमदान किया व फल वितरण संपन्न कराया । प्रतापपुर कमायचा ब्लॉक में दिग्विजय सिंह पंकज की अगुवाई में श्रमदान का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, अतहर नवाब आदि लोग रहे।