कमिश्नरेट ट्रैफ़िक लखनऊ को आज इंद्रा नहर के पास मिली एक सफलता

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

लखनऊ।कमिश्नरेट ट्रैफ़िक लखनऊ को आज इंद्रा नहर के पास मिली एक सफलता आज दोपहर इंद्रा नहर के पास ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा ट्रैफ़िक डाईवर्ज़न किया गया था, इसी बीच एक गाड़ी से बचाओ चिल्लाने की आवाज़ आई, जिसपर ट्रैफ़िक पुलिस का ध्यान एक गाड़ी पर पढ़ी, जिसमें से एक लड़की की चिल्लाने की आवाज़ साफ सुनाई दे रही थी। ट्रैफ़िक पुलिस ने तत्काल गाड़ी की ओर घेराव करने की कोशिश की, जिसपर गाड़ी चालाक ने गाड़ी भगाना चाहा।

 लेकिन ट्रैफ़िक इंचार्ज सतेंद्र बहादुर सिंह व उनकी टीम द्वारा गाड़ी को घेर कर पकड़ लिया गया। गाड़ी महिंद्रा टीयूवी 300 में लड़की समेत 4-5 लोग थे, लड़की को 80 हज़ार रुपय में गोरखपुर से ख़रीद कर बदायूँ ले जाया जा रहा था। पकड़ने वाली ट्रैफ़िक पुलिस में टीआई सतेंद्र बहादुर सिंह, कॉन्स्टेबल सुनील यादव, हेड कॉन्स्टेबल दिलीप राय, हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह व हेड कॉन्स्टेबल राज मनी यादव शामिल थे, जिनकी सूझ-बूझ से तस्करों को पकड़ा जा सका और लड़की को बचा लिया गया। ट्रैफ़िक पुलिस ने तस्करों को बीबीडी पुलिस को सूचना देते हुए, उनके सुपुर्द कर दिया।