उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की मीटिंग का सभागार में हुआ आयोजन

रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड

जय प्रकाश जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।आज दिनांक 29/08/22 को होने वाली व्यापारी बंधु की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में संपन्न हुई जिसमे जिसमे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष आनन्द पाण्डेय नगर उपाध्यक्ष अजीत अग्रहरी नगर महामंत्री मंजूर अहमद नगर महामंत्री मनीष कसौधन जिला कमेटी से जिला वरिष्ठ महामंत्री इलियास खान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एजाज अहमद खान जिला मीडिया प्रभारी जुबैर अहमद जिलामंत्री सरदार हरजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष चाँद अहमद उपस्थित रहे बैठक में नगर अध्यक्ष आनन्द पाण्डेय द्वारा निम्न प्रमुख मुद्दों को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष उठाया गया

  1.  बिजली विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर व्यापारियों से की जा रही अभद्रता बंद हो अगर घर में केवल महिलाये है उस दशा में वहा चेकिंग ना हो
  2. अगर व्यापारी का बिल बकाया है और वो बिल जमा करने के लिए समय मांग रहा है तो समय दिया जाय नाकि केबिल को काटा जाय
  3. नगर पालिका द्वारा पॉलिथीन चेकिंग के नाम पर व्यापारी उत्पीड़न बंद हो
  4. लाल डिग्गी चौराहे पर स्कूल टाइम में लगने वाले जाम से निजात के लिए विद्यालय शुरू होने व अवकाश होने के टाइम में गुरुचरण, के यन आई सी, व कान्वेंट के टाइम में पंद्रह मिनट का गैप किया जाए
  5. जल निगम द्वारा पाइप डालने के नाम पर पूरे जनपद में ख़राब की गयी सडक को तुरंत रिपेयर कराया जाय
  6. वल्लीपुर बाजार में पी डब्लू डी द्वारा व्यापारियों को दी गयी नोटिस निरस्त हो और उनकी दुकान के सामने पड़े मलबे को हटवाया जाय व नाली सडक का पुनः निर्माण कराया जाय
  7. पंचरास्ते पर एक विद्युत पोल जर्ज़र अवस्था में है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है उसको हटवाया जाय

जिलाधिकारी महोदय जी द्वारा इन समस्यायों को निस्तारित करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को भी सचेत रहने के निर्देश दिए।