रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
विकासखंड प्रतापपुर कमैचा की विभिन्न ग्राम पंचायतों के समूहो की महिलाओं को जल शक्ति मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में जल की गुणवत्ता कैसे मापी जाए इसे यंत्रों के माध्यम से मौके पर समझाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन और नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए खंड विकास अधिकारी देव नायक सिंह कहाकि शुद्ध पेयजल हर परिवार तक पहुंचना जहां केंद्र और राज्य सरकार के शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है वही प्रत्येक नागरिक का हक भी है। सभी प्रतिभागी गांव में पेयजल स्रोतो की शुद्धता का आकलन करेंगे। इसका डाटा ऑनलाइन केंद्रीय सर्वर को जाएगा। हर घर जल देने की केंद्र सरकार की योजना गतिमान है। प्रशिक्षण दे रही संस्था अर्णव फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष पटेल सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण समाप्ति पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण जयसवाल ने प्रतिभागियों को बैग,किट व प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज गोस्वामी, मुकेश तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।