जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए मेनका गांधी ने की जिलाधिकारी के साथ बैठक

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

  • घरों पर तिरंगा फहराना देशवासियों के लिए गर्व की बात : सांसद
  • मैं सबका भला करने व काम का हिसाब देने आती हूं : सांसद
  • सांसद ने समूह की महिलाओं को नींबू व मेहंदी की खेती के लिए किया प्रेरित
  • सांसद मेनका ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने का किया आवाह्न
  • संसदीय क्षेत्र के लगभग 1100 गांवों में से 1000 गांव का कर चुकी हूँ दौरा : सांसद

सुलतानपुर। 3 अगस्त पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के पहले दिन कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के करौंदीकला विकासखंड के हरीपुर, बूढ़ापुर, कटघरा पूरे चौहान, मेवपुर, रवनिया समेत दर्जनभर गांव में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया। इससे पूर्व श्रीमती गांधी ने अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। श्रीमती गांधी ने करौंदी कला के रामपुर  दुवायल गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेहंदी व नींबू की खेती के लिए प्रेरित किया। श्रीमती गांधी ने कहा कि समूह की महिलाएं मेहंदी व नींबू की खेती करके प्रतिवर्ष एक लाख रूपए से अधिक की आमदनी कर सकती हैं।

सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बारिश न होने के कारण सुल्तानपुर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को सर्वे किए जाने के लिए कहा है।उन्होंने बताया कि जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने व प्रभावित किसानों की मदद के लिए वह मुख्यमंत्री से भी बात करेंगी।श्रीमती गांधी ने बताया कि सुल्तानपुर में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों के अखंडनगर, कूरेभार एवं असरोगा  में 132 केवीए विद्युत पावर स्टेशन की स्थापना किए जाने की मांग ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा से मिलकर की है।

श्रीमती गांधी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान पर उन्होंने कहा कि अपने घरों पर तिरंगा फहराना देशवासियों के लिए गर्व की बात है।श्रीमती गांधी ने सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के निवासियों से भी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आवाह्न किया है।मेवपुर, हरिपुर, बूढ़ापुर, कटघरा पूरे चौहान व रवनिया सहित एक दर्जन गांवों में जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा मैं सबका भला करने व अपने काम का हिसाब देने आपके बीच आती हूं। 

श्रीमती गांधी ने जन चौपालों में 3 साल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।इस दौरान मेडिकल कॉलेज,चीनी मिल का विस्तारीकरण, नवोदय विद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र,एफएम रेडियो सेंटर,कादीपुर बस अड्डा,शहर के सड़कों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण शहीद दो दर्जन बड़े कामों की की चर्चा करते हुए कहा मैं बड़े-बड़े काम तो करती हूं लेकिन मेरी निजी दिलचस्पी आपके छोटे छोटे काम व मुसीबतों से छुटकारा दिलाने पर रहती है। इस दौरान श्रीमती गांधी ने तमाम लोगों की समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों को मौके पर फोन करके किया। उन्होंने बताया कि वह संसदीय क्षेत्र के लगभग 1100 गांवों में से 1000 गांव का दौरा कर चुकी है। 

सांसद के साथ प्रमुख रूप से पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडे,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, राजेश सिंह, फतेह बहादुर सिंह,श्याम बहादुर पांडे, संदीप सिंह,अरूण द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा,मोहित सिंह,मण्डल अध्यक्ष सुनील सोनी, ब्रह्मदेव सर्वेश सिंह वीरेन्द्र सोमवंशी, विक्की वर्मा, शैलेंद्र प्रताप सिंह कमलेश मिश्रा,सूरज सिंह रवनिया, मनोज सिंह सुनील सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।