रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब मतदाताओं के पहचान पत्र को आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। जिसको लेकर बल्दीराय तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हर्ष महिला पीजी कालेज देहली के सभागार में आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह अभियान 1अगस्त से 1अप्रैल 2023 तक अभियान चलाया जाएगा।
अभियान के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का आधार नंबर एकत्र किया जाएगा।आधार नंबर एकत्र किए जाने हेतु फार्म 6बी का प्रयोग किया जाएगा।उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास आधार नंबर नहीं है और वह अपना आधार नंबर प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं है तो फार्म 6बी में उल्लिखित 11प्रकार के दस्तावेजों क्रमशः मनरेगा जॉब कार्ड,बैंक,डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक,श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालान अनुज्ञप्ति,पैन कार्ड,एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,भारतीय पासपोर्ट,छाया चित्र के साथ पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय,राज्य सरकार, पीएसयू,पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी छाया चित्र के साथ सेवा पहचान कार्ड,संसद सदस्यों,विधानसभा सदस्यों,विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी विशिष्ट पहचान परिचय पत्र संलग्न करना होगा।इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु विशेष अभियान तिथि 7 व 21 अगस्त रविवार को निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इस आधार पर किसी भी मतदाता का नाम डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है।किसी भी परिस्थिति में आधार नंबर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा,फॉर्म 6बी को 7 दिन के अंदर डिजिटाइज्ड करने के पश्चात संलग्नक के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा डबल लाक में सुरक्षित रखा जाएगा,आधार नंबर को बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 बी भरकर अथवा ऑनलाइन नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन पोर्टल पर जाकर मतदाता पहचान पत्र से लिंक किया जा सकता है।