रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से कर रहे मुलाकात,हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल।
- फरियादियों की सुन रहे समस्याएं, निस्तारित करवाने की कर रहे बात।
सुल्तानपुर।विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की अनुपस्थिति में उनके पुत्र पुलकित सिंह ने पूरी कमान संभाल ली है। इलाके में जनसंपर्क अभियान हो, या फिर कार्यक्रमों में शामिल होने की बात, पुलकित जगह जगह पहुंच रहे हैं और हर जगह शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज रविवार को शुरुवात शहर से हुई। जहां राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के कार्यक्रम में पिता विनोद सिंह की अनुपस्थिति में पुलकित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। इस दौरान संगठन द्वारा उनका सम्मान किया गया। सभासद आरिफ अंसारी ने बैज लगाकर एवं हाजी हारून अंसारी ने शाल भेंट कर पुलकित का स्वागत किया। वहीं पुलकित ने अंसारी समाज के हाइस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
यहां के बाद पुलकित ने विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर गांव में गुड़िया के आवास पर लोगों से मुलाकात की, वहीं रामदासपुर गांव में पहुंचे पुलकित कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की पत्नी के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही कटका मन्त्री माया गुप्ता के घर पर लोगों से मुलाकात की। वहीं मुजेश गांव में वे रामजश सरोज के पिता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही केशवपुर धनजई गांव में पुलकित ने मिट्ठूलाल के देहांत पर उनके बच्चों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। यहां से निकलने के बाद पुलकित आनंदपुर में पूर्व प्रधान मनोजकुमार के आवास पर, चंदापुर गांव में बलराम मिश्र के आवास पर , कटका में वीरेन्द्र शर्मा के आवास पर पहुंच कर लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान पुलकित ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और पिता एवं विधायक विनोद सिंह के जरिये उसे निस्तारित करने का आश्वासन दिया। पुलकित ने कहा कि मेरा पूरा परिवार आप सब की सेवा के लिये समर्पित हैं। हम सब जरूरतमंदों की सेवा करते आये हैं और हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कहा की आज सरकार गरीब और जरूरतमंदों के लिये तमाम् तरह की योजनाएं चला रही हैं, हमारा प्रयास है कि हम उन योजनाओं का लाभ उन जरूरतमंदों तक पहुंचाएं।