रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुड़वार-सुल्तानपुर। अप्रैल माह में नया सत्र चालू होने के बाद अभी तक परिषदीय विद्यालय के छात्र बिना किताबों के पढ़ाई कर रहे है।अभी तक परिषदीय विद्यालयों में बच्चो को निःशुल्क मिलने वाली किताब नही मिल सकी है।विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का 2022-23 का सत्र अप्रैल माह से आरम्भ है। लेकिन अभी तक बच्चों के हाथ में किताब नहीं पहुंच पायी है। विकास खण्ड कुड़वार में 125प्राथमिक,49 जूनियर, सहायता प्राप्त6,इण्टर कालेज3,मदरसा1 हैं जहाँ किताबों की सप्लाई होनी है।
अगर केवल परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या देखी जाय तो प्राथमिक में लगभग 15260 बच्चे तथा जूनियर में लगभग 7025 बच्चे पंजीकृत हैं लेकिन सत्र के चार महीने बीत जाने के बाथ भी नौनिहालों के हाथों में किताबें नहीं पहुंच पायी है। कुछ शिक्षक ने बताया कि बच्चों को कुछ पुरानी किताबों का सहारा लेकर पढा़या जा रहा है। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षाधिकारी श्यामबिहारी ने बताया कि कुछ किताबें आयी हैं और अभी कुछ बाकी हैं किताबें आते ही विद्यालयों में भेज दी जायेगी।