सांसद केजीएमयू में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुई शामिल

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • रक्तदान महादान व प्राणदान से कम नहीं : मेनका संजय गांधी
  • सांसद का दो दिवसीय दौरा,जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाएंगी चौपाल
  • 16 व 17 अगस्त को प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक लगेगा जनता दर्शन कार्यक्रम

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर रविवार 15 अगस्त को देर शाम संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी आज 15 अगस्त को दिल्ली आफिस में झंडा रोहण करने के बाद सड़क मार्ग द्वारा नोएडा, यमुना एवं आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंची। सांसद मेनका संजय गांधी यहां जिले के अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला संयोजक सुधाकर सिंह की अगुवाई में सुलतानपुर जिले की समितियों के एक साथ मिलकर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर विशीष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई। यहां पर संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा रक्तदान महादान व प्राणदान से कम नहीं है।इसीलिए इसे दुनिया का सबसे बड़ा दान माना गया है, क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है। 

खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है। ब्लड बैंक रक्तदाताओं की बदौलत ही चल रहे हैं।उन्होंने कहा एक स्वस्थ मनुष्य जीवन में रक्तदान कर बड़ा पुण्य लाभ प्राप्त कर सकता है।श्रीमती गांधी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इसके बाद श्रीमती गांधी संसदीय क्षेत्र के पीरोंकलां गांव पहुंची। यहां 29 जुलाई को एक हादसे में तीन महिलाओं का निधन हो गया था और 22-23 महिलाएं और बच्चे घायल हुए थे। यहां पर श्रीमती गांधी ने मृतक महिलाओं के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।आपको बता दें 29 जुलाई को पीरोंकला गांव की महिलाएं व बच्चे मिल्कीपुर स्थित गहनागन बाबा दर्शन करने ट्रैक्टर से गए हुए थी। 

दर्शन कर वापस आते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अछोरा गांव के पास 11000 लाइन के खंभे से टकरा गया।जिसमें 3 महिलाओं का निधन और 22-23 महिलाएं व बच्चे चोटिल हो गए थे।इसके बाद श्रीमती गांधी भाजपा कटका मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके गांव गई। यहां परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की तत्पश्चात श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित आवास पहुंची और कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की सांसद श्रीमती गांधी 16 अगस्त को कादीपुर विधानसभा अन्तर्गत अखण्डनगर स्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित जन- चौपालों में जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगी।

सांसद श्रीमती गांधी 17 अगस्त को धनपतगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित जन चौपाल में शामिल होगी।श्रीमती गांधी 16 व 17 अगस्त को प्रातः 7 बजे से 9:00 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी 17 अगस्त को अपराह्न 2:30 बजे जगदीशपुर,

हैदरगढ़ ,लखनऊ, लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे होते हुए नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।इस दौरान सांसद के साथ प्रमुख रूप से भाजपा नेता शशिकांत पांडे, विकास शुक्ला, संदीप सिंह,दान बहादुर तिवारी,प्रशांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।