रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर ।शहर मे सामाजिक कार्य में आगे रहने वालीं टीम भगवान श्री परशुराम चौंक सुल्तानपुर हर बार की तरह इस बार भी पहले ध्वजा रोहाण फिर तिरंगा यात्रा निकाली और वही आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पे माल्यार्पण किया और प्रसाद वितरण किया गया
जहा पे आयोजक टीम ने लोगो को दिल धन्यवाद कहा और इस मौके पे अतुल पाठक,अतुल मिश्रा , पीयूष तिवारी, ने कार्यक्रम की तैयारी को सजाया तो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया कांग्रेस युवा मोर्चा जिलध्यक्ष वरुण मिश्रा , व्यपार मंडल के नगर अध्यक्ष आंनद पांडेय, संत जी यूपी 44 , दीपेश पाठक,सचिन ओझा, नितिन मिश्रा, रंजीत मिश्रा फौजी, अमित तिवारी, मोहित तिवारी , गुलशन पांडेय ,अभिषेक मंगला तिवारी, आशुतोष शुक्ला सत्या, सुभम तिवारी,मनोज मिश्रा, अनुराग मिश्रा सुभ, अमित मिश्रा जलालपुर , अमरीश पाठक,अंकित पांडेय , आदि मौजूद रहे