रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- सब सिखन को हुकम है गुरु मान्यो ग्रंथ
- दरबार साहिब में गुरु अर्जन देव जी ने किया था प्रकाश
सुल्तानपुर।रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा शहर के गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश वर्ष धूमधाम से मनाया ।यहां दीवान में श्री अखंड पाठ साहिब संपन्न हुआ तदुपरांत कीर्तन दीवान का आयोजन ज्ञानी नवजोत सिंह जत्थे द्वारा किया गया । समूह संगत ने आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया संगत द्वारा निशान साहिब भी फहराया गया ।
यहां आयोजकों ने बताया सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी ने 1604 में आज ही के दिन दरबार साहिब में पहली बार गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया था । 1430 अंग (पन्ने) वाले इस ग्रंथ के पहले प्रकाश पर संगत ने कीर्तन दीवान सजाए और बाबा बुड्ढा जी ने बाणी पढ़ने की शुरुआत की । पहली पातशाही से छठी पातशाही तक अपना जीवन सिख धर्म की सेवा को समर्पित करने वाले बाबा बुड्ढा जी इस ग्रंथ के पहले ग्रंथी बने । आगे चलकर इसी के संबंध में दशम गुरु गोबिंद सिंह ने हुक्म जारी किया "सब सिखन को हुकम है गुरु मान्यो ग्रंथ।
आयोजन में सरदार गुरचरन सिंह बग्गा, परमजीत सिंह बग्गा, महेंद्र पाल सिंह कलेर, तजिन्दर सिंह कलेर, मनमीत सिंह, दर्षदीप सिंह सिंह 'लवी' आदि मौजूद रहे ।