रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- 31 अगस्त को आयोजित मोदी @20 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी
- सोमवार को भाजपाई नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का लखनऊ में करेंगे स्वागत
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए पयागीपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के पहले जिला पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी की चित-प्रचलित "मन की बात" कार्यक्रम का 92 वाँ संस्करण एलईडी के माध्यम से सुना।इसके बाद आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा ने बताया नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का प्रथम आगमन सोमवार 29 अगस्त को लखनऊ में हो रहा है।उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,मंडल अध्यक्षों, ब्लाक प्रमुखों सहित कार्यकर्ताओं व समर्थकों से 11:00 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने का आह्वान किया है।
इसी क्रम में 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में 20 साल पूरे होने की उपलब्धि पर देश के कुछ बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों द्वारा लिखी गई किताब ‘मोदी@20 पर एक गोष्ठी पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में 12:00 बजे आयोजित होगी। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी उपस्थित रहेंगे।गोष्ठी के मुख्य वक्ता केएनआई के पूर्व प्रधानाचार्य व प्रोफेसर राधेश्याम सिंह होंगे।इस कार्यक्रम का संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ अनुराग पांडे एवं कार्यक्रम प्रमुख जिला मंत्री विवेक सिंह विपिन को बनाया गया है। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मोदी @20 कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध वर्ग डॉक्टर्स,अधिवक्ता, पत्रकार,शिक्षक, प्रोफेसर,साहित्यकार, व्यापारी आदि को आमंत्रित किया जाएगा।
वही 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ब्लड डोनेशन एवं अन्य सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया जाएगा।पीएम नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 92 वां संस्करण रविवार को जिले के 352 शक्ति केंद्रों व 1640 बूथों पर विभिन्न डिजिटल माध्यमों से सुना गया।आज बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, आलोक आर्या,सुनील वर्मा, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप शुक्ला, विवेक सिंह. विपिन, दिनेश श्रीवास्तव, आशीष सिंह रानू,मनोज मौर्या, संजय उपाध्याय, गोविंद तिवारी टाड़ा,डॉ अनुराग पांडे,चन्दन नारायन सिंह, रेखा निषाद,वीरेंद्र भार्गव, कुंवर साहब सिंह आदि मौजूद रहे।