नगर पालिका परिषद के परिसर में स्थित झंडा चबूतरा पार्क में हुए अवैध निर्माण के भुगतान का मामला गरमाया

रिपोर्ट_संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से सभासद ने की शिकायत बीते वर्ष 12 जुलाई को बिना बोर्ड की सहमति के किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ सभासद ने की शिकायत गौरतलब है की आजादी के संघर्षों के प्रति स्वर्गीय सुंदर लाल गुप्ता पार्क के बगल मौजूद है शहीद झंडा चबूतरा पार्क डीएम के निर्देश पर एसडीएम रामजीलाल ने मौका स्थल का निरीक्षण कर पाक होने की लगाई थी रिपोर्ट में निर्माण को ठहराया था अवैध जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को तत्काल काम रोकने व काम को निरस्त करने का दिया था निर्देश उक्त अवैध कार्य का एक वर्ष बीत जाने के बाद गुपचुप रूप से करा दिया गया भुगतान अवैध कार्य का भुगतान कर सरकारी धन का किया गया दुरुपयोग जिम्मेदारों पर कार्यवाही की उठी मांग आजादी के अमृत महोत्सव के बीच सरकारी धन का कर दिया गया बंदरबांट