कांग्रेसियों ने मनाया 75वा स्वतंत्रता दिवस शहीद चबूतरे पर दी सलामी

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • स्वतंत्रता दिवस पर आजादी गौरव यात्रा का हुआ समापन

सुल्तानपुर।सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी दफ्तर में विविध आयोजन किया । तय कार्यक्रम के अनुसार जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर में सैकड़ों कांग्रेसियों की मौजूदगी में ध्वज फहराया । यात्रा निकालकर शहीद चबूतरे पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । दोपहर में आजादी गौरव यात्रा निकाली गई जो शहीद चबूतरे पर संपन्न हुई । 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी पी सिंह प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मोहम्मद अनीस खान राहुल त्रिपाठी व फिरोज अहमद पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु प्रकाश तिवारी कृष्ण कुमार मिश्रा, हरीश त्रिपाठी की मौजूदगी में सैकड़ो कांग्रेसियों के समक्ष अभिषेक सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशिक हुसैन रिजवी ने झंडा गान गाया जिसे सभी कांग्रेसियों ने दोहराया । यह जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने नए सिरे से पार्टी को मजबूत कर सकता में लाने के लिए कांग्रेसियों को संकल्प दिलाया । सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकाला और नगर पालिका परिषद स्थित आजादी के स्तंभ शहीद चबूतरे पर सलामी देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की । आजादी गौरव यात्रा के अभियान के अंतिम दिन जिला कांग्रेस कमेटी से राष्ट्रीय सचिव बी पी सिंह की मौजूदगी में आजादी गौरव यात्रा निकाली गई ।

 जो शहर में 6 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए शहीद चबूतरे पर संपन्न हुई । इस दौरान कांग्रेसियों ने आजादी की लड़ाई में बलिदान हुए महापुरुषों को लेकर जमकर नारेबाजी की । शहर में आजादी गौरव यात्रा देखने के लिए लोग अपनी दुकान घरों से झांकते नजर आए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह ,ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान, तेज बहादुर पाठक , राजदेव शुक्ल , अमोल बाजपेई , युवाअध्यक्ष वरुण मिश्रा, जिशान अहमद, पवन मिश्रा कटावा, महेश मिश्रा , पवन मिश्रा नन्हे, हौसला प्रसाद भीम ,अमित सिंह ,कंचन सिंह , निकलेश सरोज, मीनू यादव,युवा महासचिव सुब्रत सिंह सनी , अतहर नवाब , चंद्रभान सिंह चुन्ना , शक्ति प्रसाद तिवारी , अजेंद्र पांडेय विभु, अनवर शाही,संतोष तिवारी, राकेश सोनकर , राज कुमार सोनकर , सईद खालिद सब्बू , संतोष तिवारी , आलम रजा , मोहम्मद अरबाज , मोहम्मद इरफान , शहबाज अहमद , मोहित तिवारी, संतोष वर्मा , अमरीश पाठक जिगर , रामअचल दीक्षित , समरजीत यादव , श्याम कुमार यादव , हौसला कनौजिया, मोहम्मद वसीम, रिजवान अहमद, मोहम्मद, हारुन अहमद, इमरान, रमेश अग्रहरि, अखलाक अहमद, गुलाम मोइनुद्दीन, विजय पाल, शीतला साहू समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।