मोहर्रम की तीसरी के दिन निकला शहर में जुलूस

रिपोर्ट_अफ्त्तार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।कोतवाली नगर के डिहवा शाहगंज मोहल्ला के ताजिया दारों ने अलम और नोहा ख्वानी के साथ जुलूस निकाला जिसमें शहर के सम्मानित और मानिंद लोग शामिल हुए। जगह जगह पर प्रशासन भी मुस्तैद रहा। साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था।बयां है कि अल्लाह ताला के पसंदीदा मजहब दीन ए इस्लाम की तब्लीग व खिदमत और इसकी हिफाजत वह बका के लिए बेशुमार मुसलमान शहीद हुए। मगर उन तमाम शहीदों में हजरत इमाम हुसैन (रज़ी) की शहादत बेमिसाल है । आप जैसी तकलीफ और मुसीबत किसी ने नहीं उठाई मैदान ए कर्बला में आप 3 दिन के भूखे प्यासे शहीद किए गए।

इस हाल में आपके साथ सभी अजीज रिश्तेदार 3 दिन से भूखे प्यासे थे और नन्हे बच्चे भी प्यास के मारे तड़प रहे थे । ऐसे मौका ए हाल में यजीद ने इमाम हुसैन के कुनबे पर दरिया ए फरात से एक बूंद पानी पीने पर भी पाबंदी लगा दी फिर भी हुसैन नहीं झुके और राहे हक में सब कुछ कुर्बान कर दिया। मैदान ए कर्बला में हजरत इमाम हुसैन के इस अजीम इम्तिहान को याद रखने और मुसलमान को अपने सफरे हयात में मजबूर इंसान की भूख और प्यास की शिद्दत को समझाने के लिए छबील लगाने की रिवायत है।

देखिए पूरी खबर हमारे यूट्यूब चैनल पर