रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व्यापारियों के साथ मानव श्रृंखला में खड़े होकर किया उत्साहवर्धन
- जिला पंचायत परिषद स्थित अमर शहीद वीर सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू हुई मानव श्रृंखला
- मानव श्रृंखला में शामिल हुए लगभग 500 व्यापारी
- जिला पंचायत अमर शहीदों की प्रतिमा से डीएम आवास तक बनाई गई मानव श्रृंखला
सुल्तानपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर व्यापारियों ने आज लघु उद्योग भारती के संयोजक व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी के आवाहन एवं अगुवाई में लगभग 1 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा झंडा हर दुकान हर मकान का नारा बुलंद किया।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री व लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक रवींद्र त्रिपाठी के नेतृत्व व संयोजन में आज संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर अमर शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जी पधारे । श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा पुलिस उपाधीक्षक सदर, उप जिलाधिकारी सदर प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी द्वारा
जिला पंचायत स्थित अमर शहीद सरदार भगत सिंह अमर शहीद सुखदेव अमर शहीद राजगुरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि तहसील प्रभारी राजेंद्र कसौधन तहसील अध्यक्ष जयसिंहपुर अरविंद गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि सोमेन वर्मा जी, विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर ,प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी तथा प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव को तिरंगा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को भगवान भोलेनाथ का प्रसाद स्वरूप फटका पहनाकर पुलिस अधीक्षक महोदय का कार्यक्रम में स्वागत किया गया। मानव श्रृंखला के आयोजन के अवसर पर पधारे लगभग 500 व्यापारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जी ने कहा कि प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बाजारों में तिरंगा पदयात्रा निकाली जा रही है तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का नारा बुलंद किया जा रहा है ।
हम इनके सभी कार्यक्रमों की सराहना करता हूं विशेषकर आज के मानव श्रृंखला की जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए हैं एक सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया गया है मुख्य अतिथि श्री वर्मा जी ने सभी व्यापारियों को 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए उनके मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही।
मानव श्रृंखला जिला पंचायत परिषद स्थित अमर शहीदों की प्रतिमा से प्रारंभ हुई जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन वर्मा, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सदर सुल्तानपुर पुलिस उपाधीक्षक सुल्तानपुर ने व्यापारियों के साथ मानव श्रृंखला में खड़े होकर व्यापारियों का हौसला बढ़ाया। मानव श्रृंखला बस स्टेशन स्थित अमर शहीद वीर सपूत चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा होते हुए बस स्टेशन जिलाधिकारी आवास तक पहुंची लोग आते गए और श्रृंखला बढ़ती गई मानव श्रृंखला 9:30 बजे से प्रारंभ होकर 11:00 बजे तक बनी रही। मानव श्रृंखला में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे उप जिलाधिकारी सदर सुल्तानपुर बस स्टेशन के पास पहुंचकर मानव श्रृंखला में शामिल होकर व्यापारियों का उत्साहवर्धन किया। भारत माता की जय वंदे मातरम हिंदुस्थान जिंदाबाद का नारा अनवरत लगता रहा। पूरा क्षेत्र देशभक्ति मय हो गया।अमर शहीद वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व्यापारियों ने मानव श्रृंखला को विराम दिया।
प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर पधारे सभी पदाधिकारियों को सभी व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हमने तो जिला पंचायत में स्थित वीर सपूतों की प्रतिमा से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तक ही मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम तय किया था लेकिन व्यापारियों में इतना उत्साह रहा और इतनी संख्या में इस कार्यक्रम व्यापारी पधारे की हमारी मानव श्रृंखला जिलाधिकारी आवास तक पहुंच गई मानव श्रृंखला में पधारे सभी 500 व्यापारियों को मैं धन्यवाद देता हूं और उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं।
प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि यह मानव श्रृंखला घर घर तिंरगा हर घर तिरंगा का एक सुंदर संदेश दिया और ऐसा यह पहला कार्यक्रम रहा जिसमें इतनी बड़ी संख्या में व्यापारी पधारे।
आज के मानव श्रृंखला के कार्यक्रम में जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि मंडल उपाध्यक्ष जय भारत मिश्र युवा जिला प्रभारी अजय जयसवाल जिला संगठन मंत्री सत्यनारायण मोदनवाल जिला उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल तहसील सदर अध्यक्ष राजेंद्र ठाकरे, तहसील उपाध्यक्ष अजय गुप्ता पवन मोदनवाल पान मसाला व्यापार मंडल अध्यक्ष दानिस एजाज दीपक अग्रहरि रामसेवक विश्वकर्मा रविदास अनिल कसौधन रवि कसौधनजयसिंहपुर तहसील अरविंद गुप्ता प्रभारी केदारनाथ मिश्र उपाध्यक्ष महेश साहू महामंत्री मुकेश महाजन बिरसिंहपुर अध्यक्ष रविंद्र मोदनवाल पीढ़ी अध्यक्ष हीरा मोदनवाल सेमरी अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू मोदनवाल प्रवेश मोदनवाल निजाम मोहम्मद निजाम युवा अध्यक्ष सोम प्रकाश महामंत्री राजकुमार जी हनुमान दिन गुप्ता गुड्डू अग्रहरी दिलीप कुमार पांडे सौरभ कुमार अमन सोनी सुमित अमित शिवम आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।