नगर पालिका की बोर्ड बैठक प्रशासक की अध्यक्षता में संपन्न

रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
  •  विकास के नए डेढ़ सौ कार्यों को दी सदन ने मंजूरी
  •  पुराने टैक्स में मामूली बढ़ोतरी कर टैक्स के बाहर से शहर वासियों को बचाया

सुल्तानपुर।मंगलवार को नगर पालिका की बोर्ड बैठक सांसद मेनका संजय गांधी विधायक विनोद सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुई. बैठक के एजेंडे में लाए गए चारों प्रस्ताव बहुमत से पास किए गए.. पुराने बजट के गतिरोध को समाप्त करते हुए नए सिरे से बजट पास किया गया खारिज दाखिल व नामांतरण का अधिकार एक्ट के तहत अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया । अति आवश्यक कार्यो के लिए प्रशासक एडीएम एफआर को एक लाख तक के कार्य कराने की सदन ने अनुमति दी । यही नहीं भारी-भरकम लगाए गए टैक्स को भी सदन में बहुमत से निरस्त करते हुए मामूली बढ़त के साथ शहर वासियों को बड़ी राहत दी है । नियम विरुद्ध किए गए भुगतान को लेकर सदन ने रोक भी लगाई दे का निर्देश दिया है ।

मंगलवार को सुबह 11:00 बजे नगर पालिका में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई शुरू हुई जिले की सांसद मेनका गांधी व विधायक विनोद सिंह पहली बार बैठक में पहुंचे सदन के वरिष्ठ सदस्य आतमजीत सिंह टीटू ने बोर्ड की कार्यवाही के पूर्व सदन के सभी सदस्यों से परिचय कराया । पालिका के प्रशासक एडीएम एफआर मनोज कुमार पांडे ने सांसद मेनका गांधी व विधायक विनोद सिंह का बुके देकर स्वागत किया । यहां सांसद मेनका संजय गांधी ने शहर को हरा-भरा बनाने व पार्को के सौंदर्यीकरण को लेकर दो प्रस्ताव सौंपा जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया । 

बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए अधिशासी अधिकारी ने पहला एजेंडा पड़ा । जिस पर सदन के सदस्य अमोल बाजपेई ने 1 अप्रैल से 16 मई 16 अगस्त तक के बीच के कार्यकाल को शून्य घोषित करते हुए 16 अगस्त से बजट पास की बात कही । उन्होंने बीते 18 मई को 88/2 के तहत पालिका अध्यक्ष द्वारा बजट पास होने की बात को विधि विरुद्ध कहते हुए उसे निरस्त करने के निर्देश दिए । दूसरे एजेंडे में 15वें वित्त के प्रस्ताव को लेकर सदन के सदस्यों ने असंतोष जताते हुए कहा कि यह प्रस्ताव चेयरमैन की मनमानी का प्रस्ताव था । प्रॉपर्टी डीलर व भू माफियाओं को फायदा पहुंचाने की नियत से बनाया गया प्रस्ताव है अतः इसे निरस्त करते हुए नए सिरे से 25 वार्ड के सभासदों से प्रस्ताव लेकर कार्य योजना बनाकर विकास कार्य का संतुलन बनाने की बात कही । 

जिसे बहुमत से सदस्यों ने पास कर दिया । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को एक लाख के आवश्यक कार्य के एजेंडे को भी बहुमत से पास कर दिया गया । नामांतरण व खारिज दाखिल की प्रक्रिया को अधिशासी अधिकारी के पक्ष में निर्णय दिया । डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के मामले में सदन के सदस्यों ने विस्तृत कार्य योजना को आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के लिए सचिव को निर्देशित किया । इसके अतिरिक्त सभासद राजदेव शुक्ला ने नियम विरुद्ध तरीके से आजादी के प्रतीक झंडा चबूतरा पार्क में काम कराए जाने और नियम विरूद्ध तरीके से उसका भुगतान किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने व भुगतान किए गए रकम की रिकवरी करने का प्रस्ताव दिया यही नहीं सदस्यों के साथ अभद्रता करने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी बात कही । 

सदन के सदस्य डॉ संतोष सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय जीवन ज्योति योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों में भारी भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए कार्यों पर रोक लगाने उनका भुगतान रोकने व उनके जांच की भी बात सदन में रखी । अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने सभी के प्रस्ताव को स्वीकार किया और 15 वित्त के लिए नई कार्य योजना की ओर बढ़ गए । इसी के साथ बोर्ड की बैठक समाप्त हुई । बोर्ड बैठक में 27 सदस्यों की उपस्थिति रही जिसमें अमूल बाजपेई अजय सिंह सुधीर तिवारी सज्जाद खान माया आशारानी ज्योतिमां श्रीवास्तव मंगरू प्रसाद प्रजापति संदीप गुप्ता अरुण सिंह अरुण कुमार अफजल अंसारी राजदेव शुक्ला आतमजीत सिंह कुसुमलता शबनम मनीष जयसवाल मिथिलेश चौरसिया डॉक्टर संतोष मिश्रा विनोद पांडे विजय कुमार सेक्रेटरी राकेश जयसवाल मनोज चतुर्वेदी व प्रीति शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।