विधायक विनोद सिंह पुत्र पुल के सिंह ने किया क्षेत्र में भ्रमण

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • क्षेत्र में लगातार सक्रिय है विधायक विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह।
  • आधा दर्जन से ज्यादा गांव में किया जनसंपर्क,लोगों से की मुलाकात।
  • क्षेत्र के लोगों की सुनी फरियाद, विधायक जी के जरिये समस्यायों को निस्तारित करने का दिया आश्वासन।
  • लोगों के सुख दुःख में भी पहुंच कर कराया अपनत्व का अहसास।

सुल्तानपुर ।विधानसभा से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। परिवार के पदचिन्हों पर चलते हुये पुलकित लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलकित आज ढखवा के उतैलापुर गांव में अजयपाल के आवास पर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में चौपाल में शामिल हुये। 

इस दौरान जनसंपर्क अभियान चला कर सरकार की योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा गया। इस दौरान अद्या प्रसाद पाल, जितेंद्र कुमार पाल, अखण्ड प्रताप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। यहां के बाद पुलकित सिंह पल्हीपुर के भटपुरवा गांव पहुंचे, जहां कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा के आवास पर चौपाल लगाकर लोगों से रूबरू हुये। इस दौरान पुलकित ने लोगों की फरियाद सुनी और नाली खड़ंजा सहित तमाम समस्यायों को निस्तारित करवाने के लिये बीडीओ को फोन किया और जल्द ही निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान गोड़वा सत्यजीत राव, पवन शर्मा पत्रकार, सुरेश शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। यहां के बाद पुलकित खैंचिला गांव पहुंचे ।

जहां इन्द्रभवन यादव के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। दरअसल इन्ही के परिवार में रीता यादव की सांप काटने से मौत हो गई थी। यहां के बाद वे बांसी गांव पहुंचे और आशाराम कोरी के आवास पर चौपाल लगाकर लोगों से रूबरू हुये। इस दौरान पुलकित ने ग्रामीणों की फरियाद सुनी और जल्द से जल्द निस्तारित करवाने की बात कही। इस दौरान वहां पर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि हनुमान, राघवेंद्र पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित रहे। यहां के बाद विधायक पुत्र पुलकित कटावां गांव पहुंचे, जहां करमचंद्र निषाद के आवास पर चौपाल लगाकर लोगों से रूबरू हुये। 

इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की जिलामंत्री पूजा निषाद, गोविंद तिवारी, सहित कई लोग उपस्थित रहे। यहां से निकलने के बाद पुलकित कटावां प्रधान रिंकू सिंह के यहां तेरहवीं में शामिल हुये और परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की। दरअसल पिछले दिनों प्रधान के चाचा का निधन हो गया था। इस दौरान प्रधान के आवास पर एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।