मंहगाई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल किया प्रदर्शन दी गिरफ्तारी

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शुक्रवार को बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया था । तय कार्यक्रम के अनुसार जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस खां की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी से जुलूस निकाला नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सड़क पर बैठकर धरना दिया । यहां पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी करते हुए गोड़वा चौकी ले गई जहां से देर शाम कांग्रेसियों की रिहाई हुई ।

बेतहाशा बढ़ती महंगाई और बेरोजगार युवाओं की संख्या कार्यालयों में बढ़ते जा रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा बीते 8 सालों में भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता को महंगाई के जाल में जकड़ दिया है । करोड़ों युवा लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं । लाखों लोगों के रोजगार बंद हो चुके हैं । शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था भी महंगाई की चपेट में है । केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के भरोसे को कुचल रही है । पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्रीपती मिश्रा के पुत्र प्रमोद मिश्रा ने कहा वर्तमान समय में गरीब किसान मजदूर युवा छोटे रोजगारी सब महंगाई से त्रस्त है 

सरकार एक ओर जहां सरकारी संसाधनों को बेचने में लगी है वहीं सरकार के सहयोगी उद्योगपति बैंकों का रुपया लेकर लगातार भाग रहे हैं । उस कमी को पूरा करने के लिए सरकार जनता पर टैक्स पर टैक्स लादे जा रही है जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद है । वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा ने कहा बेरोजगारी और महंगाई पर लगाम न लगा पाना केंद्र सरकार की विफलता है । मोदी जी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए भारी संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर से निकले कांग्रेसी केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सड़क पर ही धरने पर बैठ गए । एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र मिश्रा की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौजूद रहा । अफसरों ने कांग्रेसियों को समझाने बुझाने की कोशिश की पर कांग्रेसी प्रदेश प्रदर्शन पर आमादा रहे । 

अंततः पुलिस के जवानों ने जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत सैकड़ों कांग्रेसियों की गिरफ्तारी करते हुए गोड़वा चौकी पर ले जाकर पाबंद कर दिया । जहां से देर शाम कांग्रेसियों की रिहाई की गई । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मोहम्मद अनीस खां रणजीत सिंह सलूजा पूर्व सभासद संजय कप्तान युवक अध्यक्ष वरुण मिश्रा एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव नीतू यादव राम कुमारी प्रदेश महासचिव कंचन सिंह लाल पद्माकर सिंह शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान राजेश तिवारी विजयपाल सभासद राजदेव शुक्ला महेश मिश्रा अमित सिंह नंदलाल मौर्या दिग्विजय सिंह पंकज शक्ति प्रसाद तिवारी देवेंद्र तिवारी चंद्रभान सिंह मोबीन अहमद हौसला प्रसाद भीम अजय इंद्र पांडे विभु इमरान अहमद मोनू मोहम्मद रमजान जीशान अहमद हौसला प्रसाद मोहम्मद शहबाज मोहम्मद सलमान अतिउल्लाह अंसारी मोहम्मद उस्मान अनिल मिश्रा योगेश पांडे राजेश ओझा अनिल बरनवाल ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला मोहिसिन सलीम रणजीत सिंह सलूजा सुंदर मिश्रा केवटली विनोद पांडे विनय मिश्र बलुआ मोहित तिवारी ममनूनआलम , संतोष वर्मा मानिक चंद श्रीवास्तव अभिषेक तिवारी इमरान अहमद उमाकांत त्रिपाठी संजू आदि लोग मौजूद रहे ।