रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- शिया समुदाय के लोगों ने ईमामे हुसैन इबने हैदर की याद में जिले भर में जुलूस निकाल कर सीनाजनी महातम किया गया
- मोहर्रम के जुलूस को लेकर के प्रदेश के मुख्यमंत्री सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जिला अधिकारी रवीश गुप्ता के द्वारा प्रशासन जगह-जगह मुस्तैद है
- नवीन मॉडर्न थाना बंधुआ कला अंतर्गत चौकी अलीगंज प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल रोहित रवि शंकर प्रसाद अपने हमराहीयों के साथ जुलूस के साथ मुस्तैद दिख रहे है
- सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के साथ कोतवाल सिटी सभी थानों के थाना इंचार्ज मौजूद रहे
सुल्तानपुर। जनपद जगह जगह मोहर्रम का जुलूस ताजिया के साथ निकला जो देर रात करबला पहुंचा गौरतलब है कि पहला मोहर्रम का जलूस 9 अगस्त को मुहर्रम जिक्रे शोहादत ए कर्बला खैराबाद हुसैनी हाल से अन्नू चौराहा होते हुए बादमंडी चौराहा पहुंचा और इमाम हुसैन की याद मैं मातम करते हुए दरियापुर तिराहा से पंचरस्ता हो कर कर्बला पहुंचे वही दूसरा जलूस डिहवा से निकाला गया जो शाहगंज चौराहा चौक होकर गंदा नाला रोड डाकखाना चौराहा होते हुए देर रात कर्बला पहुंचा इसी के साथ जगह-जगह पुलिस प्रशासन ने अपनी पैनी नजर बनाए रखें और जगह-जगह पर मुस्तैद रही वही जनपद सुल्तानपुर स्थानीय अलीगंज बाजार में भी मोहर्रम के इस पवित्र माह में कर्बला की सर जमीन पर नबी के नवासे इमामे हुसैन को आज ही के दिन शहीद किया गया हम आपको बताते चलें कि इसी कड़ी में देश भर में प्रदेश भर में इमाम हुसैन की याद में जगह जगह पर उनके चाहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग तरह-तरह की आयोजन किया और वहीं दूसरी तरफ हिंदू धर्म के मानने वाले भी इमाम हुसैन की मोहब्बत मे अपने अपने तरीके से हिस्सा लिया।
और इमाम हुसैन की मोहब्बत को साफ देखा जा सकता है इमामे हुसैन ने कर्बला की सर जमी पर इंसानियत भाईचारा के लिए अपने सभी परिवार के सदस्यों और अपने 72 साथियों के साथ शहीद हो गए लेकिन यजीदी फौज के आगे अपने सर को नहीं झुकाया मान्यताओ के मुताबिक मुहर्रम के महीने मैं10 वे दिन ही इस्लाम की रक्षा के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी इसीलिए मुहर्रम को मनाया जाता है और आप सभी को बता दें की1400 साल पहले कर्बला मैं जंग हुई थी इस जुलूस का आयोजन जिले भर मैं। किया गया जिसमे गमे हुसैन मनाया जा रहा है जिले भर में मोहर्रम के इस कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र की जनता काफी एकत्रित हुई है