रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र बल्दीराय के आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी में दिनांक 01/08/2022 को आजादी अमृत महोत्सव (75 वां) समारोह सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के आदेशानुसार विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती तारा वर्मा, के द्वारा भारत माता के मानचित्र पर पुष्पार्जन कर भारत माता की वंदना तथा आंदोलन के लिए वीर/वीरांगनाओं के गौरवमयी त्याग, तपस्या एवं बलिदान के बारे में छात्राओं तथा अभिभावक गणों को बताया! विद्यालय में बालिकाओं/अभिभावक गणों को एक घंटे का मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण कार्यक्रम को दिखाया गया! इसके पश्चात विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक मीटिंग माँ सरस्वती की प्रतिमा पर धूप/बत्ती एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीमती तारा वर्मा के द्वारा/बालिकाओं के नृत्य गायन वंदना से शुभारंभ किया गया! इसके बाद बालिकाओं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- स्वागत गीत, अंध विश्वास से सम्बन्धित नाटक, लिंग भेद, नारी सशक्तिकरण तथा गीत के माध्यम से विद्यालय में सुविधा के बारे में बखान किया गया!
इस अद्भुत दृश्य को देखकर अभिभावकों के चेहरे खिल गये! इसके बाद विद्यालय की मुखिया श्रीमती तारा वर्मा के द्वारा बच्चों/अभिभावकों को संबोधित किया गया! सम्बोधन में तारा वर्मा ने अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की गयी! तत्पश्चात अभिभावक, राजदेव यादव को सम्बोधन हेतु आमन्त्रित किया गया! राजदेव यादव ने अपने सम्बोधन में अपने बेटियों , दामिनी यादव, तथा कामिनी यादव की प्रतिभा को देख हर्षित होकर, समस्त शिक्षिकाओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया! और हर सम्भव सहयोग करने की बात कही! इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती तारा वर्मा, वार्डेन महोदया, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, श्रीमती कौशिल्या, रीता सरोज, मास्टर ज्ञानचंद यादव, राममूर्ति यादव समिति के समस्त सदस्य गण, एवं दूर-दराज से आये तमाम अभिभावक गण मौजूद रहे!