जिला कार्यालय पर 'मंहगाई पर हल्ला बोल' महा रैली की तैयारी बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
  •  बेतहाशा महंगाई बढ़ाकर भाजपा निकाल रही जनता का तेल ... विवेकानंद पाठक
  • दिल्ली के रामलीला मैदान से महंगाई के खिलाफ गूंजेगी कांग्रेस की आवाज

सुल्तानपुर।आगामी 4 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित विशाल महंगाई रैली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया । समाजवादी व एआईएमआईएम छोड़कर आए धीरज जसवार , अनवर अंसारी व उनके साथियों को जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई । देर शाम प्रदेश सचिव सुल्तानपुर से प्रत्याशी रहे फिरोज अहमद के संयोजन में शहर के सब्जी मंडी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । 

प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान भाजपा सरकार महंगाई बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ती जीएसटी को लेकर जनता का तेल निकालने जुटी है। कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है वह जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को उठाती रहे । पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी राहुल गांधी जी पूरे देश में बिना भाजपा से बिना डरे इन मुद्दों को उठा रहे । आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली महा रैली में देश की आवाज को कॉन्ग्रेस की आवाज मिलेगी । प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मोहम्मद अनीस खान ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई बेरोजगारी व जीएसटी के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है । 

जनता महंगाई बेरोजगारी के बोझ तले दबी जा रही है पर केंद्र की भाजपा सरकार देश की संपत्ति या बेचने में मस्त है । ऐसे में कांग्रेसी चुप नहीं बैठेगा आगामी 4 सितंबर को दिल्ली से आर-पार की जंग का ऐलान करेगा । कार्यक्रम में कादीपुर से सपा के कद्दावर नेता धीरज जसवार व ए.आई.एम.आई.एम के पूर्व जिला महासचिव अनवार अंसारी दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। दोनों नेताओं ने कहा देश के सच्चे नेता है राहुल गांधी व प्रियंका गांधी जनता से जुड़े सभी मुद्दों को कांग्रेसी उठा रही है देश में भाईचारे का नाम है कांग्रेस पार्टी, शामिल होकर अच्छा लग रहा है ।

 देर शाम सुल्तानपुर प्रत्यासी फिरोज अहमद के संयोजन में सब्जी मंडी में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । यहां सभी को बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के संघर्ष को बताया गया यही नहीं ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगामी 4 सितंबर को होने वाली रैली में शामिल होने के लिए जनता का आवाहन किया गया ।

कार्यक्रम को प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश त्रिपाठी , प्रमोद मिश्रा , बीएम यादव , निकलेश सरोज , फिरोज अहमद , राहुल त्रिपाठी , लाल पद्माकर सिंह, विनय विक्रम सिंह , केके मिश्रा अरुण तिवारी नौशाद हुसैन खान समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन नफीस फारुकी ने किया । यहां प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद भोला योगेश प्रताप सिंह , कंचन सिंह , मीनू यादव विजयपाल , युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा अमोल बाजपेई तेज बहादुर पाठक , राजदेव शुक्ल ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , शक्ति प्रसाद तिवारी , विनोद पांडे , समीर मिश्रा अजेंद्र पांडे विभु चंद्रभान सिंह चुन्ना, अरुणा तिवारी , आर बी पांडेय ,धर्मराज मिश्रा दिग्विजय सिंह पंकज , पवन मिश्रा कटावा , पवन मिश्रा नन्हे, सिराज सिद्दीकी अकेला,नंदलाल मोर्य इमरान अहमद मोनू अतिउल्लाह अंसारी , दयाशंकर दूबे , जफीर अहमद,जय प्रकाश पाठक, राहुल मिश्र, अभिनव श्रीवास्तव , मनोज तिवारी काली सहाय सिंह , राम कुमारी , काली प्रसाद उपाध्याय , शीतला प्रसाद साहू , अमित सिंह महेश मिश्रा अनवर शाही प्रेम प्रकाश अग्रहरी , भास्कर सिंह राम भवन पांडेय हौसला प्रसाद भीम उस्मान खान बलराम त्रिपाठी अशोक सिंह समीर कुमार मिश्रा राम चंद्र मिश्रा ,कमर खान , अमरीश पाठक राजित राम तिवारी मो इमरान महेंद्र कुमार अतहर नबाब जुन्नूरअहमद दिनेश यादव बृजेश मिश्रा अनिल कुमार मिश्रा मानिक चंद्र श्रीवास्तव राम जियावन मोहित तिवारी उमाकांत तिवारी शिवपूजन सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।