रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में साइबर सेल सुलतानपुर द्वारा फ्रॉड द्वारा पीड़ितों से गबन किये गये ₹ 12,16,172/- ( बारह लाख सोलह हजार एक सौ बहात्तर रुपये ) कराये गये वापस।साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड, आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से धोखाधडी की जा रही है। जिसके संदर्भ मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशानुसार चलाए गए साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध के निर्देशन में 1. आवेदक उ0नि0 श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर के बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाता को एक्सेस करके उनके खाते से 11,57,100 रु0 धनराशि की खरीददारी कर ली गई थी।
2. आवेदक सतीश कुमार जायसवाल नि0- देहली बाजार, थाना-बल्दीराय सुलतानपुर के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 49072 रु0 की फ्रॉड कर ली गई थी। 3. आवेदिका शान्ति निवासी- को0नगर सुलतानपुर के बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी/एनी डेस्क के माध्यम से 69000 रु0 की फ्रॉड कर ली गई थी। जिसकी शिकायत उपरोक्त आवेदक/आवेदिका ने साइबर सेल में की, जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक नोडल से पत्राचार कर पीड़ितों के ₹ 12,16,172/- ( बारह लाख सोलह हजार एक सौ बहात्तर रुपये ) उनके खाते में वापस करा दिए गए । जिसके लिये पीड़ित द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं साइबर सेल का आभार प्रकट किया गया ।
साइबर सेल टीम
- निरीक्षक श्री आलोक सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच जनपद सुलतानपुर
- निरीक्षक श्री उमेशदेव पाण्डेय प्रभारी साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
- आ0 रविन्द्र कुमार साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
- आ0 सूरज पटेल साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
- आ0 अंकुर यादव साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
- आ0 अनुज सिंह साइबर सेल जनपद सुलतानपुर