आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु 04 व 25 सितम्बर को विशेष कैम्प का होगा आयोजन

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

 सुल्तानपुर। 29 अगस्त को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी प्रसाद ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण का कार्य 01 अगस्त, 2022 से गतिमान है तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या-1619/सी0ई0ओ0-4 दिनांक 25 अगस्त, 2022 में दिये गये निर्देश के क्रम में 4 सितम्बर, 2022 (रविवार) एवं 25 सितम्बर, 2022 (रविवार) को प्रत्येक मतदेय स्थल पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाता फार्म-6वी में अपना आधार नम्बर भरकर अपने बूथ लेवल अधिकारियों के पास जमा कर सकते हैं। उक्त विशेष अभियान तिथियों के अतिरिक्त किसी भी कार्य दिवस में मतदाताओं द्वारा फार्म-6बी में अपना आधार नम्बर भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय, सुलतानपुर, निर्वाचन/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, प्रत्येक तहसील में स्थित पंजीकरण केन्द्र एवं अपने बूथ लेवल अधिकारियों के पास जमा किया जा सकता है अथवा Voter Helplne Mobile App, वेबसाइट- www.nvsp.in एवं www.voterportal.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6बी को ऑनलाइन भर सकते हैं।