रिपोर्ट_परविंदर सिंह
जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।दूबेपुर ब्लाक के उतरदहा ग्राम सभा में आजादी के अमृत महोत्सव पर लंबीकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें वहां पर उपस्थित बच्चों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि कुड़वार थाना प्रभारी सीओ शिवम मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।इस प्रतियोगिता में कई जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।जिसमें सुल्तानपुर के रैहबर खान ने प्रथम तो वहीं प्रतापगढ़ के अबुल हसन ने द्वितीय और प्रतापगढ़ के ही दिलशाद तृतीय स्थान पर रहे।वही अंडर 16 प्रतियोगिता में उत्तरदहा के आशु गुप्ता उत्तरदहा प्रथम,चेतराम कुमाही द्वितीय,रामसागर बांसी तीसरे स्थान पर रहे।इस मौके पर आयोजक आशुतोष उपाध्याय,प्रशांत उपाध्याय,बृजेश कुमार,दीवानचंद्र,खुर्सीद अहमद,शाह मोहम्मद,रवि दीक्षित पूर्व प्रधान संत प्रसाद दीक्षित,प्रशान्त बरनवाल,अध्यक्ष अनमोल बरनवाल सन्तोष जयसवारा बृजेश पाल दीवान,डॉक्टर पुष्कर,समाजसेवी दीपक शुक्ला,गौरव उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।