रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
चांदा/सुलतानपुर ।आजादी के अमृत महोत्सव का विहंगम दृश्य कोइरीपुर कस्बे में देखने को मिला । जब मुस्लिम समाज से युवा नौजवानो व बुजुर्गो ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर देश की एकता का सन्देश दिया । यह तिरंगा देश की एकता सदभाव भाईचारे की रूप में निकली । जिसमे हजारो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहे । यह तिरंगा यात्रा पूरे कोइरीपुर कस्बा भ्रमण किया । इस तिरंगा यात्रा में चेयरमैन सुधीर साहू भी शरीक रहे । सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की चौकन्ना रहा । तिरंगा यात्रा में डीजे बाजे के साथ देश भक्ति के गीतों से गुलजार रहा । देश के जोश व उत्साह के लवरेज पूरी यात्रा उत्साह से परिपूर्ण रही । यात्रा में मो शकील डॉ मंसूर मो कासिम निजामुद्दीन सलाहुद्दीन वकील मो नसीम इसरार अहमद भोला राइन अफसर अली आदि लोगो सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।