रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- सुनी जनता जनार्दन की फरियाद, कई समस्याएं मौके पर की निस्तारित
- कई समस्यायों को अधिकारियों के जरिये निस्तारित करने का दिया आश्वासन।
सुल्तानपुर।सूबे के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री एवं वर्तमान में सुल्तानपुर विधानसभा से विधायक विनोद सिंह ने आज अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर जनता जनार्दन की फरियाद सुनी। इस दौरान जाति धर्म भेदभाव से दूर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी, जिनका निस्तारण तत्काल हो सकता है, उसे निस्तारित किया। साथ ही जो समस्याएं अधिकारियों के जरिये निस्तारित हो सकती हैं, उसके लिये आलाधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने की बात कही। विनोद सिंह ने कहा कि किसी को कोई भी समस्या हो वो निःसंकोच मेरे पास आ सकता है। जो भी संभव मदद होगी उसमें वे और उनका परिवार हमेशा तन मन से लोगों की मदद को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों के लिये तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जनता जनार्दन को स्वयं आगे आकर उन योजनाओं का लाभ लेना चाहिये। यदि उसमें किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो मुझे अवगत कराया जाय, हम हमेशा ऐसे लोगों की मदद के लिये तैयार हैं।