रिपोर्ट_अर्चना नारायण
संवादाता सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के वाणिज्य संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संकाय के अध्यक्ष , प्रोफेसर जय शंकर शुक्ल के संयोजन में एन एस एस, वाणिज्य संकाय के कार्यक्रमाधिकारी डॉ॰ रवि प्रकाश मिश्र नें लगभग 250 उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया । डॉ॰ मिश्रा नें बताया कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की आन बान शान तथा साहस , शान्ति , विकास व सदैव प्रगतिशीलता का प्रतीक है। इसके मूल स्वरूप, गरिमा व राष्ट्रीय महत्ता को वास्तविक स्वरूप देने व जन जन तक संचारित करने में हमारे देश के प्रत्येक राष्ट्र भक्तों का अप्रतिम योगदान रहा है। इसी तिरंगा की शान व राष्ट्रीय भावना को पूर्ण उल्लास के साथ आत्मसात् करने हेतु इस वर्ष "हर घर तिरंगा अभियान " सम्पूर्ण देश की मुहिम बन चुका है।
इस कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ॰ वीरेन्द्र श्रीवास्तव नें अपने सम्बोधन में तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, प्रत्येक छात्र/छात्राओं को इस वर्ष के स्वतंत्रता उत्सव को स्वतंत्रता सप्ताह के तौर पर मनाते हुए हर घर में तिरंगा फहराने हेतु जागरूक किया । संचालित कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय इकाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक/सेवकों ने हर घर तिरंगा अभियान का बैनर व राष्ट्रीय ध्वज , हाथों में लेकर सभी छात्र/छात्राओं से स्वतंत्रता उत्सव के मौके पर अपने - अपने घर पूर्ण राष्ट्रीय निष्ठा के साथ तिरंगा फहराने की अपील की। इस अभियान में वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह व प्रोफेसर जगराम, असिस्टेंट प्रोफेसर गोमती प्रसाद राम, ऋषिकेश पाण्डेय, दृष्टि जायसवाल, अंशिका चौहान व अनन्त रत्न सिंह आदि प्राध्यापक तथा कार्यालय सहयोगी मि० तिलकराज उपस्थित रहे।