रिपोर्ट _परविंदर सिंह जिला,संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह का हुआ स्वागत। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं बल्दीराय प्रमुख शिवकुमार सिंह ने किया स्वागत। परिवहन मंत्री ने हर जिले में दो दो नई बसें चलवाने की कही बात। पुरानी बसों कायाकल्प कर चलवाई जा रही बसें। शिवकुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिये और बसों का चलवाने का किया अनुरोध। हलियापुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किया स्वागत।इस मौके पर मोदित सिंह,अखिलेश सिंह कल्लू,श्याम प्रीत,सचिन मिश्रा, शुभम सिंह,धर्मेंद्र सिंह व विकास सिंह सहित कई लोग रहे मौजूद।