रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला,संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- आज भी जारी रहा विधायक विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह का क्षेत्र भ्रमण अभियान।
- जनसंपर्क कर लोगों के सुख दुःख में हुये शामिल। जरूरतमंदों को मदद का दिया आश्वासन।
- क्षेत्रभ्रमण के दौरान सुनी लोगों की फरियाद, जल्द निस्तारित करवाने का दिया आश्वासन।
सुल्तानपुर।पुलकित सिंह आज वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नही। सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्वमंत्री विनोद सिंह के पुत्र पुलकित पूरी तन्मयता से क्षेत्रवासियों की सेवा में जुटे हुये हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के करीब दर्जन भर गांव में जनसंपर्क किया। इसी कड़ी में शुरुवात उन्होंने मोलनापुर गांव से की, जहां गांव के राम अवतार निषाद के घर पहुंचकर उनके पिता राम केदार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद पुलकित नगर के विनोबपुरी मोहल्ले में राजेंद्र तिवारी के घर पहुंचे जहां उनके पुत्र विनय तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके बाद पुलकित नगर के करौंदिया मोहल्ले पहुंचे जहां कुछ दिनों पूर्व, पड़ोसी जनपद अयोध्या में सड़क हादसे में हुई पिता रिंकू सोनकर और पुत्री अक्षरा की मौत पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति अपने संवेदना व्यक्त की।
वहीं यहां से निकलने के बाद गढ़वा गांव पहुंचे पुलकित ने, पूर्व सचिव बार एसोसिएशन अरुण तिवारी के निधन के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद पुलकित भैरोपुर गांव में वीरेंद्र सिंह के घर पहुंचे और शिव प्रसाद सिंह के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया। इस दौरान पुलकित सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही जो भी जरूरतमंद रहे उनकी मदद के लिये आश्वस्त किया है। वहीं जनसंपर्क के दौरान पुलकित ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और पिता एवं विधायक विनोद सिंह के जरिये उनके निस्तारण की बात कही। पुलकित ने आश्वस्त किया कि वो और उनका पूरा परिवार समाजसेवा के हमेशा तत्पर रहा है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदो की मदद कर उनकी परेशानियों को दूर किया जा सके।