रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।आज दिनांक 14.08.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सुलतानपुर रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा द्वारा, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय की उपस्थिति में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों तथा जनपद के 75 अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को शाल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक राकेश शर्मा, निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षक रामपाल, उ0नि0 गौरव अवस्थी, निरीक्षक रेडियों आलोक कुमार वर्मा, म0उ0नि0 चित्रा सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।