रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर-समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान का सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की अध्यक्षता में जनपद प्रभारी पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी ने किया शुभारंभ। इस दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि हर बूथ पर दो-दो सक्रिय सदस्य व 100 कार्यकर्ता की टीम तैयार करनी है। इसलिए सभी लोग मन से लग जाएं। पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी द्वारा जो सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। वह काफी महत्वपूर्ण है। कहा कि आज देश में पूंजीवादियों की सरकार चल रही है। इसलिए हर क्षेत्र में नागरिक हितों की अनदेखी की जा रही है। सरकार को जनता के सरोकारों से नहीं बल्कि पूंजीपतियों को कैसे फायदा हो,इसकी चिंता ज्यादा है। कार्यक्रम में इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान,जिला महासचिव मोहम्मद सलाहुद्दीन,पूर्व विधायक अनूप सण्डा,पूर्व विधायक भगेलू राम,पूर्व जिलाध्यक्ष,रघुवीर यादव,दीपू श्रीवास्तव,जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव, स्वामीनाथ यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।