पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शस्त्रो/अवैध मादक पदार्थो के वांछित गिरफ्तार

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो/अवैध मादक पदार्थो वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही और किया गया गिरफ्तार थाना गोसाईगंज की पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त को अवैध तमंचा .12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर व चेन पीली धातु व दो अदद अंगूठी पीली धातु के साथ गिरफ्तार किया गया प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज के नेतृत्व में उ0नि0 बबलू जायसवाल मय हमराह पुलिस बल के चौकी द्वारिकागंज से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मलिकपुर के रास्ते से होकर रसूलपुर की तरफ जा रहा था तो सामने से पैदल आ रहा एक युवक हम पुलिस वालो को देखकर ठिठक कर पीछे मुड़ कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा घेर कर मलिकपुर व रसूलपुर के बीच स्थित बाग के अन्दर से पकड़ लिया गया । 

पकड़े गये युवक से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मो0 अजमल पुत्र शाहरुन निवासी कटका खानपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो एक तमंचा .12 बोर बरामद ,एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर व एक अदद चेन पीली धातु का दो अदद अंगूठी पीली धातु का बरामद हुआ । अभियुक्त से कड़ाई से पूछा गया तो बताया कि साहब मुझे नशे की लत लग गई है नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी करता हूँ । उसके पास से जो एक चेन व अंगूठी मिली है उसको एक महिना पहले गाना मिश्र का पुरवा एक घर से चुराया था । उस घर के छत से होकर नीचे आकर दो कमरो में चोरी किया था एक कमरे में मुझे कुछ रुपये व एद चेन और दो अंगूठी मिली थी । 

थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 353/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है । जिसमे बरामदगी के आधार पर धारा 411 की बड़ोत्तरी की गयी व बरामद अवैध तमंचे व कारतुस के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-418/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभि0 मो0 अजमल को मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-  

  1. उ0नि0 बबलू जायसवाल 
  2. हे0का0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
  3. का0 प्रतीम सिंह 
  4. का0 अमित सिंह 

बरामदगी

  1. अवैध तमंचा .12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर  
  2.  एक एदद चेन पीली धातु 
  3.  दो अदद अंगूठी पीली धातु 

 वही दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में मु0अ0सं0 412/2022 धारा 417,376 भा0द0वि थाना गोसाईगंज सुलतानपुर मे वांछित अभियुक्त 1 मो0 साबिर पुत्र शब्बीर निवासी कोड़रे (सिरवारा) थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया जिसे सम्बन्धित मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-  

  1. प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय
  2. का0 सुनील यादव
  3. का0 अजीत कुमार
  4. म0का0 ममता यादव

वही थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जनपद अय़ोध्या के दो नफर शातिर लूटेरे अपराधी को स्थानीय पुलिस द्वारा 45 ग्राम अवैध नाजायज स्मैक से साथ अभियुक्त (1) जय कुमार पुत्र रामेश्वर मिश्रा निवासी चौधरीपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या (2) गंगाराम उर्फ टिघनी पुत्र गया बक्श निवासी पूरे लोधे का पुरवा धम्थुआ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 247/22 धारा 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया ।

वही थाना कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी मुकदमा अपराध संख्या 290/2000 धारा 398 /401 /307 भा0द0वि0 व 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के तहत थाना गोसाईगंज से 02, थाना अखण्डनगर से 05, थाना धनपतगंज से 02, थाना बल्दीराय से 02 कुल 11 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया