सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार सुलतानपुर का किया गया साप्ताहिक निरीक्षण

रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • जिला कारागार सुलतानपुर में एक विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।

सुल्तानपुर।25 अगस्त/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार आज जिला कारागार सुलतानपुर का सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बटेश्वर कुमार द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार उमेश सिंह उपस्थित पाये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिये कारागार में बने नालियों, शौंचालयों की साफ-सफाई एवं गर्मी अधिक होने के कारण पानी उचित मात्रा में उपलब्ध कराने हेतु समस्त बैंरकों में पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिये अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया तथा बन्दियों को प्राधिकरण के अन्तर्गत संचालित लीगल एंड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

उक्त के अतिरिक्त जिला कारागार में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा महिलाओं में पायी जाने वाली सरवाइकल कैंसर सम्बन्धित बीमारियों से जागरूक करने हेतु एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उमेश सिंह अधीक्षक जिला कारागार सुलतानपुर, डॉ0 शिवनरायण विश्वकर्मा, अमित कुमार पाण्डेय, सुभाष चन्द्र, नामिका अधिवक्ता एवं अनुज विश्वकर्मा, पैरालीगल वाइलेन्टियर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर उपस्थित रहे तथा सचिव द्वारा महिला बन्दियों को सरवाइकल कैंसर से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया गया कि इस समय यह एक आम बीमारी का रूप धारण कर रही है एक अध्ययन के अनुसार दुनिया की लगभग दस प्रतिशत महिलाएं इस बीमारी से ग्रसित है। अक्सर यह बीमारी 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में पायी जाती है। जिला कारागार में उपस्थित डॉ0 शिवनरायण विश्वकर्मा ने शिविर में उपस्थित महिला बन्दियों को सरवाइकल कैंसर के विषय में जानकारी देते हुए यह बताया गया कि यह बीमारी मानव पेपिलोमा वाइरस एच0पी0वी0 के संक्रमण के कारण होती है इसके कारण सरविक्स की कोशिकाओं में आसमान्य परिवर्तन होता है।

 जिसके फलस्वरूप गाठे य ट्यूमर बन जाती है। इसका कारण विशेष रूप से एच0पी0वी0-16 एव एच0पी0वी0-18 दो प्रकार के वाइरस होते हैं और अधिक महिलाओं को जागरूक करते हुए डॉ0 शिवनरायण विश्वकर्मा द्वारा इस बीमारी के पहचान, निदान एवं बचाव के लिये भी जानकारी दी गयी।मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 12 नवम्बर, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक तहसील मुख्यालय, जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी में आयोजन किया गया है, जिसके सफल आयोजन किया गया है, जिसके सफल आयोजन हेतु समस्त जनसमुदाय से अपील की जाती है कि जो भी 12 नवम्बर, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामले नियत/निस्तारित कराने के इच्छुक हो अपने मामले को सम्बन्धित न्यायालय में आवेदन देकर राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराते हुए निस्तारित करा सकते हैं।