रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर।सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी का 66वां जन्मदिन बल्दीराय तहसील में केक काटकर मनाया गया।बल्दीराय मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टीजनों व समर्थकों ने एक दूसरे को केक खिलाकर सांसद के दीर्घायु की कामना की।मंडल अध्यक्ष ने कहा सुलतानपुर को ऐसी ईमानदार व कर्मठशील सांसद मिलीं जो हर संकट के समय जनता के बीच रहना प्रसन्द करती है।सांसद मेनका संजय गांधी के जन्मदिन पर केक काटकर बधाई देने वालों में प्रधान जय प्रकाश मिश्रा,आचार्य सूर्य भान पांडेय,बलबीर यादव,बीडीसी अजय मिश्रा,राजधर शुक्ला,लाल बहादुर यादव,जितेंद्र मिश्रा, सोनू मिश्रा,दीपू यादव,जितेंद्र यादव,नरेंद्र अग्रहरी,दिलीप सिंह,आकाश सिंह,प्रधान अरविंद यादव,आशु तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।